उज्जैन में स्ट्रीट डॉग का आतंक: शिक्षिका पर हमला, चार जगह काटा

उज्जैन में स्ट्रीट डॉग का आतंक: शिक्षिका पर हमला, चार जगह काटा

उज्जैन। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रकाश नगर क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के झुंड ने एक महिला शिक्षिका पर हमला कर दिया। बंगाली कॉलोनी निवासी शिक्षिका अपूर्वा देवनाथ जब स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी अचानक झुंड ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।

कुत्तों ने शिक्षिका के पैर पर तीन से चार जगह काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया। इसके बाद घायल अपूर्वा को चरक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

शिक्षिका ने जताई नाराजगी
अपूर्वा देवनाथ ने कहा कि नगर निगम को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर यह हमला किसी छोटे बच्चे पर होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। शहर में बढ़ती डॉग बाइट घटनाओं पर निगम को सख्त कदम उठाने होंगे।”

24 घंटे बाद भी जारी दर्द और डर
हमले के 24 घंटे बाद भी शिक्षिका के पैरों से खून बहता रहा, जिसके बाद उन्होंने दोबारा डॉक्टर से परामर्श लिया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। अपूर्वा ने बताया कि वह इस घटना से गहरे सदमे में हैं और नगर निगम में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगी।

स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से स्ट्रीट डॉग की संख्या लगातार बढ़ रही है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रहवासियों ने मांग की है कि नगर निगम तुरंत कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई करे ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।

📍 रिपोर्ट: दै‍निक अवंतिका न्यूज़, उज्जैन

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment