मोस्ट वांटेड गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा विदेश में गिरफ्तार

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। विदेश में सक्रिय देश के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पकड़े गए हैं। हरियाणा पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मिलकर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया में और भानु राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया। दोनों को जल्द ही भारत लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस समय भारत के कई बड़े गैंगस्टर विदेशों में बैठकर नए लोगों की भर्ती कर रहे हैं और अपने आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं।

हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ निवासी कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। जॉर्जिया से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है और हरियाणा एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम उसे लाने के लिए जॉर्जिया पहुंची हुई है। वेंकटेश गर्ग कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी और उसके खिलाफ पंजाब-हरियाणा में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment