DPS उज्जैन में IIMUN का आयोजन: शहर के युवा बने वैश्विक सोच और नेतृत्व के प्रतीक

DPS उज्जैन में IIMUN का आयोजन: शहर के युवा बने वैश्विक सोच और नेतृत्व के प्रतीक

उज्जैन। DPS उज्जैन में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस (IIMUN) ने शहर के युवाओं को अपनी सोच, नेतृत्व और संवाद क्षमता दिखाने का बेहतरीन अवसर दिया। इस मंच पर छात्रों ने न केवल वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखे, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि उज्जैन का युवा वर्ग दुनिया के किसी भी मंच पर अपनी बात मजबूती से रख सकता है।

दै‌निक अवंतिका के लिए यह गौरव का विषय रहा कि हमें इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर और मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की ऊर्जा, समझदारी और आत्मविश्वास को करीब से देखना बेहद सुखद अनुभव रहा।

IIMUN जैसे आयोजन न सिर्फ बच्चों में नेतृत्व, संवाद और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उज्जैन जैसे शहर की बौद्धिक और शैक्षणिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।

IIMUN टीम और DPS उज्जैन को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
दै‌निक अवंतिका आगे भी ऐसे हर मंच का हिस्सा बनकर युवा पीढ़ी की आवाज़ को और बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

टीम दै‌निक अवंतिका

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment