ब्रह्मास्त्र गोल्ड कोस्ट
आॅस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 48 रन से हराने के बाद भारतीय आॅलराउंडर शिवम दुबे ने कहा- ‘मैंने इतनी बड़ी स्क्वैयर बाउंड्री नहीं देखी है। यहां की स्क्वैयर बाउंड्री करीब 80 से 82 मीटर है।’ उनसे गुरुवार को मैच के बाद मीडिया ने बाउंड्री पर सवाल किए थे। क्योंकि, करारा ओवल मैदान में स्क्वैयर बाउंड्री काफी बढ़ी है।
साथ ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे दुबे ने भारतीय पारी के 11वें ओवर में एडम जम्पा के खिलाफ सामने की दिशा में 117 मीटर का छक्का लगाया था।
इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 5 मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। एक समय टीम 0-1 से पिछड़ रही थी।
हमने मैदान के डायमेंशन के हिसाब से गेंदबाजी की शिवम दुबे ने कहा- इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और हमने उसी हिसाब से रणनीति बनाई थी। हमारी रणनीति बड़ी बाउंड्री वाली तरफ गेंद डालने की थी, क्योंकि बड़े शॉट लगाना आसान नहीं है। हमने चतुराई से गेंदबाजी की और बल्लेबाज को क्रीज पर जमने के बाद बड़ी बाउंड्री वाली तरफ शॉट खेलने के लिए मजबूर किया।
बड़े मैदान पर 167 का स्कोर काफी था शिवम दुबे ने कहा- बड़े मैदान पर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा स्कोर पर्याप्त था। क्योंकि हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को उन पर भरोसा है।
गेंदबाजी से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा दुबे ने कहा- मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज के दौरान मेरी काफी हौसलाअफजाई की। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।
मुझे पता था कि गेंदबाजी करनी पड़ेगी दुबे ने कहा- मुझे जब मौका मिला तो मुझे पता था कि गेंदबाजी करनी होगी। मोर्ने, गौती भाई और सूर्या ने मेरे लिए अच्छी रणनीति बनाई थी। मोर्ने ने छोटे-छोटे टिप्स दिए, जिससे गेंदबाजी में मदद मिली।
