केटीएम शोरूम के पास पड़ा मिला, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में सोमवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह हीरानगर में गंभीर हालत में पड़ा था। सूचना मिलते ही टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उसे तुरंत एमवाय भेजा गया। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
हीरानगर टीआई सुशील पटेल के मुताबिक मृतक का नाम कालू उर्फ शुभम है। करीब सोमवार रात 11 बजे उसके केटीएम शोरूम के पास घायल होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर चाकू के निशान थे।
हीरानगर में हुई हत्या के मामले में टीआई सुशील पटेल की टीम ने मंगलवार अलसुबह पांच बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान कुणाल पंवार निवासी महू कोदरिया के रूप में हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका माता-पिता से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह कुछ महीनों से बापट चौराहे की झोपड़पट्टी में कालू उर्फ शुभम के साथ रह रहा था। कालू उम्र में बड़ा था और अक्सर कुणाल को डराता-धमकाता था, यहां तक कि वह उससे कहता था कि उसे दादा कहकर इज्जत दी जाए। सोमवार रात दोनों ने शराब पी और आपसी विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान कुणाल ने बस्ती के पीछे ले जाकर कालू पर चार बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद वह अपने भाई के घर परदेशीपुरा जाकर सो गया। सीसीटीवी में उसकी हरकतें कैद होने के बाद पुलिस ने आसपास के फुटपाथों पर सोने वाले लोगों से पूछताछ की, जिसमें महू निवासी कुणाल की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने अलसुबह उसे हिरासत में ले लिया और फिलहाल अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
