उज्जैन। राजीव रत्न कालोनी नीलगंगा में रहने वाले 57 वर्षीय प्रेमनारायण पिता नाथुलाल धोलपुरे दौलतगंज क्षेत्र में हम्माली का काम करते है। रात में ठेला लेकर लौट रहे थे, उसी दौरान भूरी का अड्डा जोड गणेश मंदिर के पास तेजगति से आई सफेद रंग की कार ने कुचल दिया। पैर पर पहिया चढ़ने से वृद्ध घायल हो गया। चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। लोगों की मदद से वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई। पुत्र जीवन दुर्घटनास्थल पहुंचा और पिता को अस्पताल लेकर आया। मामले की जानकारी लगने पर देवासगेट थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण किया है। जिसका पता लगाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। पिछले कुछ समय से कार से होने वाली दुर्घटना काफी बढ़ गई है।
कार चालक ने हम्माली करने वाले वृद्ध को कुचला
