मोंथा तुफान के असर से हो रही बारिश नागदा में 4 इंच वर्षा,पिछले साल से भी ज्यादा वर्षा दर्ज -मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक गरज-चमक और बारिश के आसार

उज्जैन। अरब सागर में उठे मोंथा तुफान को लेकर प्रदेश में भी बारिश का दौर बन रहा है। तुफान के तट से टकराने और उसके बाद आगे बढने की स्थिति में प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 4 दिन बारिश के आसार जताए हैं। पिछले 24 घंटों के दरमियान जिले की नागदा तहसील में 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यहां पिछले वर्ष से भी अधिक वर्षा इस बार दर्ज की जा चुकी है।

मोंथा तुफान का असर जिले में बारिश के रूप में सामने आ रहा है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दरमियान जिले की घट्टिया तहसील में 3.0, खाचरौद में 61.0,नागदा में 100.4,बडनगर में 67.0,महिदपुर में 22.0,झार्डा में 22.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में इस वर्ष अब तक 905.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो जिले के वार्षिक औसत से मात्र 1.2 मिली मीटर ही कम है।

तापमान में फिर उतार –चढाव-

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान में एक दिन पूर्व की अपेक्षा करीब 2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.0 दर्ज किया गया है।शासकीय जीवाजी वेधशाला से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह आर्द्रता 88 एवं शाम को 76 प्रतिशत दर्ज की गई। मंगलवार को दिन में 3.0 मिली मीटर वर्षा शहरी क्षेत्र में दर्ज की गई है। मंगलवार को एक दिन पूर्व की अपेक्षा हवाओं की गति बढी हुई रही। सुबह  एक दिन पूर्व की अपेक्षा 2 किलोमीटर अधिक गति के साथ 8 किलोमीटर प्रतिघंटा एवं शाम को 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली हैं।

अगले चार दिन बारिश के आसार-

मध्यप्रदेश एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। अरब सागर में बन रहे दो एक्टिव सिस्टम की वजह से प्रदेश में कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। अगले चार दिन तक आंधी, बिजली और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दो मौसमी सिस्टम सक्रिय-

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में एक डिप्रेशन सिस्टम बना है, जिससे जुड़ा ट्रफ मध्यप्रदेश के बीचोंबीच तक पहुंच रहा है। साथ ही, एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अरब सागर में एक्टिव है, जो एमपी की ओर बढ़ रहा है। इन्हीं कारणों से प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम का मूड बदला रहेगा।

6 नवंबर से बढ़ेगी ठंड-

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में सक्रिय है, जिससे इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। सिस्टम के गुजरने के बाद ठंडी हवाओं का असर मध्यप्रदेश में भी महसूस होगा। 6 नवंबर के बाद से प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।

तीन दिन का मौसम अलर्ट-

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत लगभग सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 अक्टूबर को उत्तर और पूर्वी जिलों में तेज बारिश, जबकि 30 अक्टूबर को भी पूर्वी हिस्से में भारी बारिश के संकेत हैं।

सब्जी एवं फूल होंगे महंगे-

बारिश का दौर इसी तरह से बना रहा तो अगले कुछ दिनों में सब्जी एवं फूलों पर इसका असर होने लगेगा । बाजार में आने वाली हरी सब्जी के खेतों में गलने के आसार बारिश से बनने की संभावना प्रबल हो रही है। इसके चलते आवक कमजोर हो जाएगी और मैथी,पालक,हरा धनिया जैसी सब्जी के दाम बढने की स्थिति बनने लगेगी। इसी तरह से इस बारिश का असर फूलों पर भी होगा और बिजली,गेंदा,मालवी गुलाब भी फसल भी प्रभावित होने से इसके दाम भी बढने के आसार रहेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment