कार से आये बदमाशों ने बकरा चोरी का किया प्रयास

उज्जैन। ग्राम छावनी में रहने वाला सूरज पिता गंगाराम लोधी 74 साल रविवार सुबह बकरा-बकरी चलाने के लिये ग्राम में तालाब की रपट के पास पहुंचा था। उसी दौरान कार से 3 बदमाश आये और उसका बकरा चुरकार ले जाने का प्रयास करने लगे। सूरज लोधी ने बदमाशों को देखा तो विरोध कर बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने उसके साथ ताल-घूंसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। वृद्ध सूरज की शिकायत पर तराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। विदित हो कि कुछ दिनों पहले पानबिहार चौकी क्षेत्र में भी कार सवार 3 बदमाशों ने मकान के बाड़े में बंधे बकरे को चुराने का प्रयास किया था, गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, 2 कार से भाग निकले थे। गांव वाले ने पकड़े गये बदमाश की जमकर धुनाई की थी। पानबिहार चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल बदमाश का अभिरक्षा में उपचार करने के बाद उसे जेल भेजा था, उसके 2 साथी अब भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment