उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास 175 किलो संदिग्ध मावा जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के पास बीडीडीएस टीम और खाद्य विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई में 175 किलो से अधिक संदिग्ध मीठा मावा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह मावा महाराष्ट्र से बिना लाइसेंस उज्जैन लाया जा रहा था और इसे मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बेचने की तैयारी की जा रही थी।
खाद्य सुरक्षा को लेकर की गई यह कार्रवाई देवास गेट बस स्टैंड पर की गई, जहां जांच के दौरान टीम को मावे की यह खेप मिली। मावा बरामद होते ही फूड डिपार्टमेंट को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए।
फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी सामने आया है कि मावे का परिवहन बिना लाइसेंस और बिना बिल्टी के किया जा रहा था।
इस कार्रवाई के बाद बस संचालकों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं — आखिर वे मामूली आर्थिक लाभ के लिए खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले अवैध कारोबारियों को सहयोग क्यों दे रहे हैं?
महाकाल मंदिर के आसपास लाखों श्रद्धालु रोजाना प्रसाद और खाद्य सामग्री खरीदते हैं, ऐसे में यह घटना खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
👉 जब्ती स्थल: देवास गेट बस स्टैंड, उज्जैन
👉 जब्त मात्रा: 175 किलो मीठा मावा
👉 कार्यवाही द्वारा: बीडीडीएस टीम एवं खाद्य विभाग
👉 जांच अधिकारी: बसंत दत्त शर्मा, फूड सेफ्टी ऑफिसर
