April 30, 2024

उज्जैन। राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान 3 युवको की जेब से 20 ग्राम गांजा मिल गया। तीनों को महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
रविवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अभा आयुर्वेद महाअधिवेशन में शामिल होने के लिये आये थे। उन्हे दोपहर में महाकाल दर्शन करने मंदिर पहुंचना था। उससे पहले सुबह मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दर्शनार्थियों की चैकिंग की जा रही थी। दर्शन की कतार में लगे तीन युवको की तलाशी लेने पर उनकी जेब से पुडिय़ा बरामद हुई। जिसे खोलने पर गांजा होना सामने आया। तीनों को मंदिर कर्मचारियों ने तैनात पुलिस की मदद से महाकाल थाने पहुंचाया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि युवको के पास से 20 ग्राम गांजा मिला है। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम शुभम पिता बबलू प्रसाद, भोला पिता राज टंडन और कृष्णा पिता लक्ष्मण यादव निवासी सोनागिरी भोपाल बताये। उनका कहना था कि दर्शन करने आये थे। गांजा पीने का शौक है। साहब अब पीना भी छोड़ देगें। तीनों से पूछताछ की जा रही है। भोपाल पुलिस से भी उसके संबंध में जानकारी ली जाएगी।