उज्जैन। दीपावली की रात 2 से 3 बजे के बीच गाड़ी देखकर चलाने की बात पर हुए विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें दो नाबालिग है।
अब्दुालपुरा में रहने वाला संदीप पिता ओमप्रकाश राठौर 40 साल सोमवार-मंगलवार दीपावली की रात दोस्त विकास, एक अन्य साथी और मासूम बच्ची के साथ एक्टिवा से जा रहा था। रास्ते में 2 युवको से कट मारने पर बाइक देखकर चलाने की बात पर कहासुनी हो गई। संदीप और उसके दोस्तों ने तेलीवाड़ा चौराहा के समीप अपनी एक्टिवा रोकी। पीछे से बाइक पर आ रहे दोनों युवक भी पहुंचे और विवाद करने लगे। उनके साथ दूसरी बाइक पर भी अन्य युवक थे। बात बढ़ने पर एक युवक भागता हुआ पैदल गया और चाकू लेकर आया गया। उसने संदीप पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। सीने, गले और पीठ पर हमला किया। संदीप के दोनों साथी बच्ची साथ में होने पर उसे उठाकर दूर हट गये थे। चाकू मारने वाले के साथियों ने संदीप की एक्टिवा पर ताल मारी और गिरा दिया। चाकू मारने वाला पैदल और बाकी साथी बाइक से भाग निकले। कुछ देर बाद संदीप को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गई थी। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें पूरी चाकूबाजी और हत्या का मंजर दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर देर शाम 7 को हिरासत में ले लिया। जिसमें दो नाबालिग होना सामने आया है। बताया जा रहा है आरोपियों में उदय उर्फ बाबू पिता जितेन्द्र बनसोड़े हाटकेश्वर कलोनी, उमंग पिता राजकुमार घावरी हरीजन बस्ती जीवाजीगंज, आकाश उर्फ अक्कू पिता सुनील मालवीय मुल्लापुरा, मोहित पिता प्रमोद भंवर वृद्धावनपुरा, आर्यन उर्फ आरू पिता सोनू माली जयसिंहपुरा और नाबालिग शामिल है। सभी से पूछताछ कर चाकू और हत्या के बाद भागने में प्रयुक्त वाहन बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
चाकू लगने के बाद खड़ा हुआ और गिरा
रात में हुई चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस दौरान सामने आये फुटेज में चाकू मारने वाले के साथ चार युवक होना सामने आये। सफेद शर्ट पहने युवक ने चाकू से हमला किया। चाकू लगने के बाद घायल हुआ संदीप सड़क किनारे से खड़ा होकर अपनी एक्टिवा तक आया लेकिन गिर पड़ा। चाकू मारने वाला पैदल भागा। उसके साथी कुछ देर तक वहीं खड़े रहे और फिर अपनी बाइक पलटकर भाग निकले।
दोपहर में माधवनगर थाने पहुंचे परिजन
बताया जा रहा है कि संदीप के अंतिम संस्कार के बाद एक संदिग्ध के माधवनगर पुलिस द्वारा पकड़ने जाने की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और साथी बड़ी संख्या में माधवनगर थाने पहुंच गये थे। कोतवाली पुलिस भी पहुंची, लेकिन फुटेज में उक्त संदिग्ध के नहीं होने पर सभी लौट गये। कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपियों का पता लगाने के लिये 8 से 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इनका कहना
चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का फुटेज सामने आने के बाद उनकी पहचान कर हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह बाइक से कटबाजी को लेकर सामने आया है।
प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक
बाइक से कट मारने पर हुआ था विवाद, हिरासत में आरोपी दीपावली की रात चाकू घोंपकर युवक की हत्या
