उज्जैन। रात में उज्जैन-आगररोड ट्रक और कर के बीच भिड़ंत हो गई। कार में सवार 3 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। 1 गंभीर घायल हुआ है जिसका उपचार नीचे अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायल पंडिताई करते थे।
घटिया थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि रात में जेथल पिपलाई के पास ट्रक कार के बीच भिड़ंत हो गई थी। कार में चार लोग सवार थे। आमने-सामने की भिड़ंत होने पर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। चारों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। एक घायल था जिससे जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दिखे। रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे घायल की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर मृतकों में शामिल राजेश पिता सत्यनारायण रावल जाति ब्राह्मण 50 साल निवासी ग्राम खंडोदा थाना इंगोरिया, पिता मुकेश पाण्डेय जाति ब्राह्मण 22 साल निवासी ग्राम मासवादिया थाना इंगोरिया औऱ अभय पिता जितेंद्र पांड्या जाति ब्राह्मण 20 साल निवासी ग्राम पासलोद थाना इंगोरिया जिला उज्जैन होना सामने आए। घायल शैलेन्द्र पिता भेरूलाल आचार्य 20 साल निवासी मनासा थाना नलखेड़ा जिला आगर है। सभी बगलामुखी मंदिर गए थे जहां से लौटते वक्त दुर्घटना होना सामने आ रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मृतको में शामिल मुकेश और अभय पढ़ाई करते थे, वही मृतक राजेश रावल के साथ पंडिताई का काम भी करते थे। परिजनों के बयान दर्ज करने पर ही सभी की पारिवारिक स्थिति के साथ घटना की वजह सामने आ पाएगी।
उज्जैन-आगररोड पर ट्रक-कार भिड़ंत, 3 की मौत
