शिप्रा में डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड जवान ने बचाया

शिप्रा में डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड जवान ने बचाया

स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया था हरियाणा निवासी बालक

उज्जैन, सोमवार। उज्जैन के रामघाट आरती स्थल पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। शिप्रा नदी में स्नान कर रहे एक 12 वर्षीय बालक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। बालक डूबने ही वाला था कि घाट पर तैनात सतर्क होमगार्ड जवान ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसकी जान बचाई।

कैसे हुई घटना

रामघाट पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र गौड़ ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी प्रणव (12) अपने पिता रमन उमरे के साथ उज्जैन दर्शन के लिए आया था। सुबह करीब 11:30 बजे परिवार शिप्रा नदी में स्नान कर रहा था, तभी प्रणव का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बच्चे को डूबता देख परिजनों और आसपास मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।

होमगार्ड जवान की बहादुरी

घाट पर तैनात होमगार्ड जवान विजय दायमा ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने लाइफ बॉय की मदद से बालक को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

घाट पर खतरा बरकरार

इन दिनों शिप्रा नदी में पानी का स्तर अधिक है। घाटों पर काई जमने से फिसलन भी काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु स्नान के दौरान अक्सर फिसल जाते हैं। गहराई का अंदाजा न लग पाने से डूबने की घटनाएं भी सामने आती हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रामघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर हर समय होमगार्ड जवान तैनात रहते हैं। श्रद्धालुओं को घाट किनारे बैठकर ही स्नान करने की चेतावनी दी जाती है। इसके बावजूद कई श्रद्धालु लापरवाही कर गहरे पानी की ओर चले जाते हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु सुरक्षा नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment