रावजी बाजार इलाके में हादसा, स्कूटी सवार महिला घायल, ड्राइवर को हिरासत में लिया
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। हादसा शनिवार रात शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज का है।
बताया जा रहा है कि यहां एक मिनी ट्रक नंबर एमपी13 जीबी 6446 के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद उसने कई वाहनों को टक्कर मारी। एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया। जिसमे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ‘मिनी ट्रक तीन-चार वाहनों और लोगों को टक्कर मारते आया है। यह नवलखा से टक्कर मारते हुए ला रहा है। दो से तीन गाड़ियां इसने तोड़ दी। यह बड़ा एक्सीडेंट है।’
