उज्जैन में दो स्थानों पर भीषण आग — लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं

उज्जैन में दो स्थानों पर भीषण आग — लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं

शंकरपुर और देवास गेट क्षेत्र में दमकल की त्वरित कार्रवाई से दोनों स्थानों पर काबू पाया गया

उज्जैन, 15 अक्टूबर 2025 —
उज्जैन शहर में बीती रात दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों ही घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दोनों स्थानों पर आग पर नियंत्रण पाया।

पहली घटना शंकरपुर के करोंदिया क्षेत्र स्थित सांवरिया इंटरप्राइजेज दोना-पत्तल फैक्ट्री की है, जहां रात लगभग 3:30 बजे अचानक आग भड़क उठी। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में कच्चा कागज़ और पैकेजिंग सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही 12 दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 6 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री संचालक सुनील व्यास के अनुसार, आग से करीब 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

दूसरी घटना देवास गेट बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां रात लगभग 2 बजे अशोक ट्रैवल्स के ऑफिस और गोदाम में आग लग गई। आग में कंप्यूटर, लैपटॉप, टिकट रजिस्टर, पार्सल और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया गया है।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे में आग पर नियंत्रण पाया गया। ट्रैवल्स संचालक अशोक शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।

उज्जैन नगर निगम फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन ने दोनों घटनाओं के कारणों की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

— उज्जैन पुलिस एवं फायर विभाग

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment