लखनऊ। भौकाल हो तो बाहुबली धनंजय सिंह जैसा। एक साथ दो-दो नई गाड़ियां। पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की फ्लीट में दो अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां शामिल हुईं। दोनों गाड़ियों की कीमत पौने 4 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। धनंजय ने जो गाड़ियां खरीदी हैं, उनके नाम लैंड क्रूजर और वेलफायर हैं। धनंजय सिंह ने दोनों गाड़ियों को एक साथ खरीदा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। गाड़ियों के नंबर को लेकर भी धनंजय चर्चा में रहे हैं। वह नंबर भी एस्ट्रोलॉजर की राय के बाद चुनते हैं। धनंजय के काफिले में ज्यादातर गाड़ियों का नंबर 9777 होता है। दोनों गाड़ियां काले रंग की हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं।
दोनों गाड़ियां काले रंग की हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं।
हाल ही में लॉन्च हुई है लैंड क्रूजर की 300 सीरीज
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 सीरीज भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। इस कार की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए है। यह गाड़ी अपनी दमदार आॅफ-रोड क्षमताओं और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। वहीं, टोयोटा वेलफायर एमपीवी की कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए है। ये हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, डुअल सनरूफ और रियर सीटों पर आॅटोमन-स्टाइल कंफर्ट के साथ आती है।
गुरु-मंगल साधने के लिए धनंजय की गाड़ियों का नंबर 9777
धनंजय सिंह के काफिले में सभी गाड़ियों का नंबर 9777 होता है। नाम उजागर न करने की शर्त पर उनसे जुड़े एक शख्स ने बताया कि धनंजय राजधानी लखनऊ के एक एस्ट्रोलॉजर से पूछने के बाद गाड़ियों से जुड़े फैसले लेते हैं।
