ऑनलाइन से मंगवाए चाइनीज चाकू से की पार्थ की हत्या: इंदौर में निकुंज ने कॉल कर बुलाया, नाबालिग ने किए वार; भेजा जेल

ऑनलाइन से मंगवाए चाइनीज चाकू से की पार्थ की हत्या: इंदौर में निकुंज ने कॉल कर बुलाया, नाबालिग ने किए वार; भेजा जेल
इंदौर | 4 घंटे पहले

इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में हुए पार्थ दीवान हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाइनीज चाकू ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। वारदात को अंजाम देने वाला 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अब जेल भेज दिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी निकुंज गुप्ता 17 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर है।


🔪 ऑनलाइन ऑर्डर किया चाइनीज चाकू

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही अमेजन से चाइनीज चाकू खरीदा था और वह अक्सर उसे अपने साथ रखता था।
इसी चाकू से पार्थ पर एक के बाद एक कई वार किए गए थे। वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।


⚔️ कंधा टकराने से शुरू हुआ विवाद

मुख्य आरोपी निकुंज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घटना की शुरुआत एक मामूली कंधा टकराने से हुई थी।
वह दुकान से निकल रहा था, तभी पार्थ दीवान से उसका कंधा टकरा गया। इस पर निकुंज ने पार्थ को अपशब्द कह दिए। बहस बढ़ने लगी, तो पार्थ वहां से जाने लगा, लेकिन निकुंज ने अपने नाबालिग दोस्त को कॉल कर बुला लिया।
इसके बाद तीनों ने मिलकर पार्थ को घेर लिया और नाबालिग ने चाकू से वार कर दिए।


🚔 रिमांड पर मुख्य आरोपी निकुंज

विजयनगर पुलिस निकुंज गुप्ता और उसके साथी लविश वाडे से पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हत्या पुरानी गैंगवार से जुड़ी हुई है।
चौथा आरोपी शोभित चौहान अब भी फरार है, और उस पर इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है।


📜 निकुंज का आपराधिक इतिहास

जांच में सामने आया कि निकुंज गुप्ता कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था।
वह हीरानगर के कुख्यात गुंडे अनिल दीक्षित की हत्या मामले में आरोपी रह चुका है।
तब भी वह अपने साथियों के साथ मौजूद था, लेकिन उसने पुलिस को बताया था कि उसे हत्या की योजना की जानकारी नहीं थी।


💣 दीक्षित गैंग से पुरानी रंजिश

पुलिस को शक है कि पार्थ दीवान की हत्या दीक्षित गैंग से पुरानी दुश्मनी का हिस्सा हो सकती है।
निकुंज ने पूछताछ में कहा कि अनिल दीक्षित की हत्या के बाद से उसकी गैंग और दीक्षित गैंग के बीच तनाव बढ़ गया था, और दूसरी गैंग अब उससे बदला लेना चाहती थी।


🔍 पुलिस की अगली कार्रवाई

  • नाबालिग आरोपी को बाल न्याय बोर्ड ने जेल भेज दिया है।

  • निकुंज गुप्ता और लविश वाडे से रिमांड में पूछताछ जारी है।

  • फरार आरोपी शोभित चौहान की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment