इंदौर में मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल, भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा, लापरवाही से बस चला रहा था ड्राइवर
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में शुक्ला ब्रदर्स की बस ने स्कूटी सवार महिला को सामने से टक्कर मार दी। यह बस भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से चल रही थी। हादसे में स्कूटी पर सवार महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी दोनों घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
तुकोगंज पुलिस के अनुसार, खजराना क्षेत्र निवासी अर्शी पति इरशाद अली (29) रविवार शाम अपनी बेटी जर्निश (9) के साथ स्कूटी से जा रही थीं। राजकुमार ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस (क्रमांक टढ09 रफ 4913) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गईं और घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से दोनों को शेल्बी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने भेजा और बस व स्कूटी को हटवाया।
