इंदौर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की मंजूरी

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन ने कॉलेज को स्वीकृति पत्र जारी कर दिया। अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कॉलेज में 50 छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।

पिछले दिनों एनएमसी ने कॉलेज का निरीक्षण किया था, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां एनएमसी के मानकों के अनुसार पूरी कर ली थीं। यह कॉलेज 65 एकड़ में फैले परिसर में है, जिसमें छह मंजिला अस्पताल शामिल है।
इस अस्पताल में कुल 400 बेड हैं, जिनमें 20 इमरजेंसी बेड भी शामिल हैं। अस्पताल की पहली तीन मंजिलों पर ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) है, जबकि ऊपर की मंजिलों पर क्लासरूम और प्रशासनिक ब्लॉक स्थित हैं। कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए आवेदन किया था, लेकिन फिलहाल इंदौर को 50 सीटों की ही स्वीकृति मिल पाई है। कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। फैकल्टी की नियुक्तियां भी पूरी हो चुकी हैं। यह अस्पताल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में स्थित है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को वर्चुअली किया था। यह मध्य प्रदेश का पहला ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment