मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। पहले फेज में एक टर्मिनल और एक रनवे बनाए गए हैं, इसकी क्षमता सालाना 2 करोड़ यात्रियों की है। पीएम मोदी बुधवार दोपहर 3 बजे 2 दिन के मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे। उनका विमान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड होगा। पीएम 3:30 बजे एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। वहीं, पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2बी और मुंबई की पहली पूरी तरह से अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
