उज्जैन। उज्जैन जिले सहित पूरे प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इस साल सरकारी नौकरियों की भरमार है। इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में 2025 के अंत 20 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षा होना है। पुलिस, चिकित्सा, स्कूल सहित विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो रही हैं। कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इनके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा मप्र लोक सेवा आयोग भी विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रहा है।
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। केवल पुलिस विभाग ही नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी भर्ती की राह खुल गई है। प्रदेश सरकार ने सीनियर रेसीडेंट के 354 नए पदों को मंजूरी दी है। इन पदों का सृजन राज्य के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में किया गया है, जिनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, रतलाम, खंडवा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इन नियुक्तियों से चिकित्सा महाविद्यालयों का संचालन और अधिक सुचारू होगा तथा स्नातकोत्तर छात्रों को प्रशिक्षण और रेसीडेंसी का अवसर मिलेगा। इससे नॉन क्लीनिकल और पैरा क्लीनिकल संकायों को भी योग्य चिकित्सा शिक्षक मिल सकेंगे। मंडल ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए है।
