चलती स्कॉर्पियो पर युवकों का स्टंट, गाड़ी पर लिखा था ‘पुलिस’
वीडियो आया सामने, ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी जब्त कर जांच शुरू की
उज्जैन। शहर में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। रविवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक ‘पुलिस’ लिखी स्कॉर्पियो कार के दोनों ओर पायदान पर लटके हुए स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि जिस गाड़ी पर स्टंट किया गया, उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था और उसमें हूटर भी लगा हुआ था। वीडियो कार के पीछे चल रही एक अन्य गाड़ी में बैठे यात्री ने रिकॉर्ड किया था। फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो (नंबर एमपी-13 बीए 2550) तेज रफ्तार से इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से गुजर रही है और इस दौरान युवक चलती गाड़ी के पायदान पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस तुरंत हरकत में आई। स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। साथ ही स्टंट करने वाले युवकों और वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह का खतरनाक स्टंट न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।
