शारदीय नवरात्र की नवमी पर संस्कार और परंपरा को कायम रखते हुए ब्रह्मास्त्र गरबा ने तोडेÞ तमाम रिकॉर्ड

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

शारदीय नवरात्र की नवमी पर दैनिक अवंतिका के ब्रह्मास्त्र गरबा 2025 ने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। संस्कार और परंपरा कायम रखते हुए इसका आयोजन इंदौर रोड स्थित एक निजी होटल में किया गया था। प्रोफेशनल एंकर खुशी लश्करी ने प्रारंभिक दौर में गरबा करने वालों का समा बांधा और उन्हें लय और ताल के साथ गरबों के लिए थिरकने पर मजबूर कर दिया तो मेडीकेप इंदौर के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऋषित नागर ने एंकरिंग से उपस्थितों को सनातन की शक्ति और मां की भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। डीजे के सुरों से देवास के कलाकार अभिनव यादव ने उपस्थितों को थिरकने के लिए ऐसा संगीत दिया की लोग पांव नहीं रोक सके। आयोजन में शहर की कई नामी गिरामी हस्तियां अपने परिवार सहित उपस्थित हुई और नवमी पर मां की आराधना में शामिल हुई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment