महाकाल दर्शन को आए 6 श्रद्धालु शिप्रा नदी में बहे, SDRF टीम ने बचाई जान – VIDEO आया सामने
उज्जैन। शनिवार सुबह शिप्रा नदी के तेज बहाव में महाकाल दर्शन के लिए आए उत्तर प्रदेश के 6 श्रद्धालु बह गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एसडीआरएफ, होमगार्ड और मां शिप्रा तैराक दल ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी की जान बचा ली। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु बहाव में फंसे दिख रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा
-
उज्जैन, देवास और इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
-
रामघाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका था और बहाव तेज था।
-
सुबह यूपी से आए श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, लेकिन गहराई और धारा का अंदाजा न होने पर सभी पानी में बहने लगे।
रेस्क्यू ऑपरेशन
-
घाट पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तुरंत नदी में छलांग लगाई।
-
चार श्रद्धालुओं को आरती स्थल के पास से निकाला गया।
-
दो श्रद्धालु करीब 100 मीटर दूर रामघाट चौकी के सामने से बाहर निकाले गए।
-
श्रद्धालुओं के फेफड़ों में पानी भर गया था, टीम ने पानी निकालकर जान बचाई।
प्रशासन की अपील
-
शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, रामघाट के कई मंदिरों तक पानी घुस गया है।
-
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि फिलहाल घाटों पर स्नान न करें।
-
SDRF और होमगार्ड की टीमें नदी किनारों पर लगातार निगरानी कर रही हैं।
संबंधित खबर
राजगढ़ में डूबने से दो बच्चों की मौत
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शनिवार सुबह पचोर थाने के छापरा गांव में तालाब में नहाने के दौरान दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिंटू (16) और रुपेश (14) मालवीय के रूप में हुई। रुपेश त्योहार मनाने मामा के घर आया था।
