इंदौर में नकली नोट कांड: छात्रों समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में नकली नोट कांड: छात्रों समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

👉 इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की डिलीवरी करने आए 4 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया

🔹 आरोपी कौन हैं?

  • यशराज मीणा (खंडवा)

  • शुभम मीणा (खंडवा)

  • हेमंत कुशवाह (रिश्तेदार, भजन मंडली से जुड़ा)

  • सौरभ (हरदा निवासी, छात्र)

🔹 कैसे हुआ खुलासा?

  • एसआई सीमा मुवेल को मुखबिर से सूचना मिली।

  • पुलिस ने एमआर-10 पर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया।

🔹 बरामदगी

  • 56,000 रुपए के नकली नोट (200 रुपए के नोट भी शामिल)

  • कलर प्रिंटर व नोट प्रिंटिंग का सामान

🔹 धंधे का तरीका

  • आरोपी खंडवा में घर पर कलर प्रिंटर से नकली नोट छापते थे

  • तकनीक उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी

  • बाजार में 10 हजार के नकली नोट 3 हजार असली रुपए में देने की डील करते थे।

  • दूसरी डील (24 हजार के नकली नोट) के समय ही पुलिस ने दबोच लिया।

🔹 पृष्ठभूमि

  • यशराज और हेमंत भजन मंडली से जुड़े हैं।

  • हेमंत और सौरभ पढ़ाई के लिए इंदौर में रहते हैं।

  • पुलिस अब खंडवा व हरदा में इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

  • यह भी जांच की जा रही है कि नकली नोट किन-किन तक पहुंचे

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment