उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का बयान: गरबा पंडालों में आधार, कलावा और टीका जरूरी

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का बयान: गरबा पंडालों में आधार, कलावा और टीका जरूरी

उज्जैन। नवरात्रि महापर्व की तैयारियों के बीच गरबा पंडालों में सुरक्षा और सख्ती बढ़ा दी गई है। इस बीच उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि—

👉 गरबा पंडालों में बिना आधार कार्ड, कलावा और माथे पर टीका लगाए युवकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
👉 पंडालों में दूसरे धर्मों के लोगों को आने की जरूरत नहीं है।


🗡️ युवतियों को तलवार चलाना सिखाया जा रहा

  • नागदा में पंडित दीनदयाल चौराहे पर आयोजित गरबे में इस बार खास पहल की गई है।

  • यहां युवतियां हाथों में तलवार लेकर गरबा खेलने की प्रैक्टिस कर रही हैं।

  • आयोजकों का कहना है कि लगातार हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है और “लव जिहाद” के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए तलवार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।


🔎 काजल हिंदुस्तानी के बयान के बाद माहौल गरमाया

  • इससे पहले गुजरात की हिंदुवादी नेत्री काजल हिंदुस्तानी ने उज्जैन में कहा था कि—

    • मध्य प्रदेश “लव जिहाद का हॉटस्पॉट” बन रहा है।

    • नवरात्रि में गैर-हिंदू लड़के झूठी पहचान बनाकर पंडालों में घुसते हैं।

    • पंडालों में “आईडी चेक” के साथ-साथ मोबाइल हिस्ट्री और चैट भी देखी जानी चाहिए।

    • गरबा पंडालों में “सूअरों का प्रवेश निषेध” का बोर्ड लगाना चाहिए।

  • काजल ने लड़कियों से अपील की थी कि वे बैकलेस और डीप-नेक चोली पहनकर गरबा न करें और बॉलीवुड गानों पर डांस करने से बचें।

  • उन्होंने सोशल मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “इंस्टाग्राम अब कोठाग्राम बन चुका है।”


➡️ नवरात्रि से ठीक पहले गरबा पंडालों को लेकर हो रहे इन बयानों से उज्जैन और मालवा क्षेत्र में माहौल गरमाता जा रहा है।


Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment