ब्रह्मास्त्र हाजीपुर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का शनिवार को 5वां और अंतिम दिन था। तेजस्वी वैशाली के महुआ के गांधी मैदान में रात करीब 9 बजे जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आरजेडी समर्थक बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच तेजस्वी की मौजूदगी में पीएम मोदी की मां को गाली दी जाने लगी। काफी देर तक समर्थक अपशब्द कहते रहे। हालांकि तेजस्वी अपना भाषण देते रहे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पूरे मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी है। तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले पर डिप्टी उट सम्राट चौधरी ने कहा, ‘तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उनके मंच से एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी गई। जो दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है।’
