चिमनगंज थाना की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर एसपी ने दिया ₹10,000 इनाम
उज्जैन के चिमनगंज थाना में बुधवार शाम एसपी प्रदीप शर्मा अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। सालाना लगभग 1200 अपराध दर्ज होने वाले इस थाने में रिकॉर्ड-कीपिंग और व्यवस्थाएं देखकर वे प्रभावित हुए।
🔎 एसपी का निरीक्षण
-
एसपी ने अपराध रजिस्टर, ऑनलाइन रिकॉर्ड, समंस और वारंट तामिली की जांच की।
-
रिकॉर्ड व्यवस्थित और अपडेट मिलने पर तुरंत ₹10,000 कैश रिवार्ड की घोषणा की।
-
उन्होंने कहा – “यह व्यवस्था अन्य थानों के लिए भी सीख है।”
✅ चिमनगंज थाना की खास पहलें
-
वारंट तामिली जैसे काम पेंडिंग न रहें, इसके लिए कर्मचारियों को क्रॉस-ट्रेनिंग दी गई है।
-
थाने को पहले से मिली डॉयल-112 की 2 गाड़ियाँ, जरूरत को देखते हुए एक और वाहन आवंटित करने के आदेश दिए गए।
🏠 पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा कदम
-
थाने के पास की भूमि पर 335 नए सरकारी आवास का निर्माण जल्द शुरू होगा।
-
शासन से मंजूरी मिल चुकी है, भूमि पूजन के बाद कार्य प्रारंभ होगा।
➡️ यह दौरा न केवल थाने के कामकाज की सराहना है, बल्कि पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को भी बढ़ाने का संकेत है।
