इंदौर में ट्रक हादसा: जान हथेली पर रखकर कॉन्स्टेबल ने बचाईं कई जिंदगियां, अब सीएम करेंगे सम्मानित
इंदौर। एयरपोर्ट रोड पर सोमवार को हुआ ट्रक हादसा पूरे शहर को दहला गया। बेकाबू ट्रक लगातार लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पंकज यादव ने साहस दिखाते हुए न सिर्फ ट्रक को रोका, बल्कि उसमें फंसे व्यक्ति की जान भी बचाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी बहादुरी पर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा?
कालानी नगर चौराहे से एक ट्रक तेज रफ्तार में लोगों को टक्कर मारते हुए रामचंद्र नगर चौराहे की ओर आया। ट्रक ने रास्ते में कई लोगों को घायल कर दिया। यहां तक कि एक बाइक और उसका सवार ट्रक के अगले पहिए में फंस गया और घसीटता चला गया। इसी दौरान ट्रक से चिंगारियां निकलने लगीं और आग भी लग गई।
कॉन्स्टेबल पंकज यादव का साहस
रामचंद्र नगर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पंकज यादव ने तुरंत एक बाइक रोकी और ट्रक के पीछे लग गए। उन्होंने राहगीरों को सतर्क रहने और रास्ता खाली करने को कहा। कई बार कोशिश करने के बाद वे ट्रक के ड्राइवर साइड पर चढ़े और गेट खोलकर चाबी निकाल दी। इससे ट्रक बड़ा गणपति चौराहे से पहले ही रुक गया।
फंसे व्यक्ति को निकाला
ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति की पहचान आईडीए कर्मचारी कैलाश जोशी के रूप में हुई। जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनके कपड़ों में आग लगी हुई थी। पंकज यादव ने अपनी जैकेट से आग बुझाई और राहगीरों के साथ मिलकर उन्हें अस्पताल भिजवाया।
सीएम ने की सराहना
इस बहादुरी की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्स्टेबल पंकज यादव को सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंकज यादव ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जिंदगी बचाई है।
