- इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचला
दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
इंदौर के कॉलोनी नगर में सोमवार शाम हुआ बड़ा हादसा, आक्रोशित लोगों ने लगाई ट्रक में आग
इन्दौर। इंदौर के कॉलोनी नगर में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। अंधाधुंध गति से दौड़ते हुए आ रहे ट्रक ने कई लोगों को कुचल डाला । जिसमें दो लोगों की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा की सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही है और इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक अंधाधुन गति से आता है और वहां से निकल रहे हैं वाहनों व पैदल चल रहे लोगों को कुचलते हुए कई दूर तक घसीट कर ले जाता है इस वाहन दुर्घटना को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया । दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ का ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे तथा घायलों को एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों में डालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है । दुर्घटना में दो की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन के लगभग लोग घायल हुए हैं इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक नशे में था और ट्रक को अंधाधुंध गति से दौड़ा रहा था। इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर ले लिया है तथा मल्हारगंज थाने ले गए हैं। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
