इंदौर में विहिप की बैठक में पहुंचे सीएम मोहन यादव: बोले- “धर्म की इबादत करो, पर कानून सबको मानना होगा”
इंदौर। शहर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीनों कानूनों को लागू करने में सबसे तेज काम कर रही है।
सीएम ने कहा—
“आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो, इसमें कोई मनाही नहीं है। लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा।”
लाउडस्पीकर और मांस बिक्री पर कार्रवाई
मोहन यादव ने बताया कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले लाउडस्पीकर की आवाज पर नियंत्रण किया गया।
-
60 हजार से ज्यादा माइक उतारे गए।
-
राज्य में मांस बिक्री के लिए फूड सेफ्टी नियमों का पालन अनिवार्य किया गया।
-
उन्होंने कहा कि “मछली और मगर दोनों के ठिकाने लगाए गए हैं, सब कुछ कानून के दायरे में लाया गया है।”
कार्यक्रम का आयोजन
बैठक शहर के एक गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें विहिप के पदाधिकारी और कई नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम दलाल बाग भी जाएंगे और फिर दोपहर में भोपाल लौटेंगे।
