कीव। रूस के कामचटका के तट पर शनिवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इसकी जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने दी। यहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह भूकंप कामचटका के प्रशासनिक केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचटस्की से 111 किलोमीटर (69 मील) पूर्व में, 39.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूतना नहीं आई है। यूएसजीएस ने पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 7.4 कर दिया। पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में रूस के तटों पर खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। इससे पहले जुलाई में, कामचटका के तट पर 8.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था, जो 2011 के बाद सबसे बड़ा था।
रूस के कामचटका में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया सुनामी की चेतावनी जारी
