नेपाल संकट गहराया मौतें 51 पहुंचीं, हजारों कैदी भागे

काठमांडू। नेपाल इन दिनों राजनीतिक और सामाजिक संकट के ऐसे दौर से गुजर रहा है, जिसने देश की स्थिरता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर प्रदर्शनकारी लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं तो दूसरी ओर जेलों से हजारों कैदियों के भाग जाने से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हालात इतने असामान्य हो गए हैं कि नेपाल का यह संकट सिर्फ आंतरिक नहीं रहा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में जगह बनाने लगा है। पड़ोसी भारत पर भी इसका सीधा असर पड़ता दिख रहा है। साथ ही, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्होंने इस संकट को और भी पेचीदा बना दिया है। नेपाल में चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राजधानी काठमांडू से लेकर छोटे कस्बों तक लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment