भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ से एक 12 साल के बच्चे के साथ कथित तौर पर शारिरीक संबंध बनाने और हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच किशोरों को हिरासत में लिया है, जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है। पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक पर अगस्त में भी एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। यह मामला तब और गंभीर हो गया, जब जांच में सामने आया कि सभी आरोपी उसी मदरसे के छात्र हैं, जहां पीड़ित पढ़ाई करता था। नयागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुभाष चंद्र पांडा ने बताया, हमने पांचों बच्चों को किशोर सुधार गृह भेज दिया है। जांच के दौरान हमें पता चला कि उन्होंने 31 अगस्त को लड़के को मारने का प्रयास किया था।
5 नाबालिग मदरसा छात्रों ने 12 साल के बच्चे के साथ किया गैंगरेप, गला घोंटकर मार डाला
