भोपाल ड्रग केस में नया खुलासा: जिम संचालक निकला सबसे बड़ा खरीदार
भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जा गिरोह से बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट रोड निवासी जिम संचालक मोनिस खान इस गिरोह का सबसे बड़ा ड्रग खरीदार था।
ऐसे करता था ड्रग्स की बिक्री
-
मोनिस पहले फिटनेस ट्रेनर रह चुका है।
-
वह जिम आने वाले युवक-युवतियों को वजन कम करने की दवा बताकर MD ड्रग सप्लाई करता था।
-
उसका नाम सबसे पहले 18 जुलाई को गिरफ्तार आरोपी सैफउद्दीन की पूछताछ में सामने आया।
मछली गैंग से कनेक्शन
-
सैफउद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने चाचा शाहवर और भतीजे यासीन मछली को अरेस्ट किया।
-
पूछताछ में पता चला कि मोनिस इन्हीं से सबसे ज्यादा ड्रग खरीदता था।
-
केस में नाम आने के बाद मोनिस मलेशिया भाग गया, पुलिस अब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी कर रही है।
गैंग के और खुलासे
-
यासीन के मोबाइल से नाबालिगों के टॉर्चर और रेप के वीडियो बरामद हुए।
-
अंशुल सिंह उर्फ भूरी की गिरफ्तारी में सामने आया कि वह नाइजीरियन बेन से एमडी ड्रग लाकर भोपाल में सप्लाई करता था।
-
शाहवर और यासीन भी उसी से ड्रग लेते थे।
