जैन साध्वी से छेड़छाड़ पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, संत सुरक्षा एक्ट की मांग तेज
उज्जैन में जैन साध्वी से छेड़छाड़ की घटना के बाद धार्मिक संगठनों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। गुरुवार को फ्रीगंज स्थित शीतलनाथ जैन मंदिर परिसर में विभिन्न समाजों और संगठनों के 250 से अधिक लोग जुटे और घटना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
हिंदू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी ने कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री और साधु-संत पहुंचते हैं। ऐसे पवित्र माहौल में साध्वी के साथ छेड़छाड़ ने पूरे समाज को आहत किया है।
प्रमुख मांगें
-
साधु-संतों एवं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु Pilgrim Help Desk और स्थायी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए।
-
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले मामलों में कठोर धाराएं (जैसे रासुका) लगाई जाएं।
-
आरोपी के विरुद्ध दर्ज पुराने अपराधों को भी शामिल कर कार्रवाई की जाए।
-
जिलाबदर जैसी सख्त कार्रवाई हो।
-
मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर शीघ्र सजा दिलाई जाए।
-
साधु-संतों की गरिमा और धार्मिक वातावरण की रक्षा हेतु ‘संत सुरक्षा एक्ट’ लागू किया जाए।
पुलिस कार्रवाई
उज्जैन पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ताज पिता शफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले से भी कई प्रकरण दर्ज हैं। समाजजनों का कहना है कि जब तक कठोर कानून नहीं बनेगा, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी।
👉 यह घटना न केवल साधु-संतों की सुरक्षा बल्कि धार्मिक वातावरण की पवित्रता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
