उज्जैन में पोहा फैक्ट्री हादसा: महिला कर्मचारी की मौत, मालिक फरार

उज्जैन में पोहा फैक्ट्री हादसा: महिला कर्मचारी की मौत, मालिक फरार

उज्जैन में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। छोटी मायापुरी स्थित डायमंड एग्रो पोहा फैक्ट्री में काम कर रही महिला कर्मचारी रुबीना शाह (40 वर्ष) की मशीन में कपड़े और बाल फंसने से मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुबीना मशीन के पास काम कर रही थी तभी उसके कपड़े मशीन में फंस गए। इस दौरान उसका सिर भी मशीन की चपेट में आ गया और बाल जड़ों से उखड़ गए। साथी कर्मचारियों ने तत्काल मशीन बंद की और उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक मयंक जैन ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने कहा कि “घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

इससे पहले भी प्रदेश में कई बार मशीनों और झूलों में बाल या कपड़े फंसने से हादसे हो चुके हैं। यह घटना फिर से फैक्ट्री सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment