उज्जैन में फूल-प्रसादी विक्रेताओं का विरोध: भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारी, 27 को सीएम को देंगे ज्ञापन
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों से हटाए गए फूल-प्रसादी विक्रेताओं ने सोमवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। व्यापारी और उनके परिवारजनों ने निगम की कार्रवाई का विरोध जताते हुए धरना दिया और समाधान की मांग उठाई।
नगर निगम की कार्रवाई
पिछले सप्ताह नगर निगम ने हरसिद्धि माता मंदिर चौराहा, श्रीराम मंदिर, कहारवाड़ी, रामघाट मार्ग, नरसिंह घाट और चारधाम मंदिर के आसपास से फूल-प्रसादी बेचने वाले छोटे दुकानदारों को हटा दिया था। इस कार्रवाई से सैकड़ों परिवार की रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है।
व्यापारी बोले—किश्तें और लोन नहीं चुका पा रहे
मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के व्यापारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विरोध जारी है। संगठन के संस्थापक मनीष सिंह चौहान ने कहा कि छोटे व्यापारी बैंक लोन और समूहों की किश्तें नहीं चुका पा रहे हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला।
नेता हड़ताल पर
हरसिद्धि की पाल स्थित बालवीर हनुमान मंदिर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णा परमार और उपाध्यक्ष नरेंद्र रेनीवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक ठोस समाधान नहीं निकलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
व्यापारी 27 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन दौरे के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। विक्रेताओं का कहना है कि अगर प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
