खेत फट रहे,जड टूट रही,किसान चिंता में ,अगले 5-7 दिन में वर्षा क आसार कृषि विभाग के अनुसार सोयाबीन की स्थिति संतोषजनक -जिले में 5.13 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल लगाने का लक्ष्य रहा

 उज्जैन । जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में 5.13 लाख हेक्टेयर में फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया । जिले में सोयाबीन की फसल लगभग 50 से लेकर 55 दिन के अवस्था में हो गई है। वर्तमान में सोयाबीन की फसल की स्थिती संतोष जनक है। जिले में शुक्रवार तक357.20 मि.ली. वर्षा हो चुकी है। इधर कृषकों के खेत पानी के अभाव में फटने लगे हैं इससे पौधे की जड टूटने लगी है किसान वर्षा की चिंता में डूबा हुआ है।

वर्षा की चिंता में डूबे किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी है। इसमें उन्हें खेत की सतत निगरानी करने के लिए कहा गया है। इसके तहत खेत में जा कर 3-4 पौधों को हिला कर देखे इल्ली/कीट का प्रकोप तो नहीं है। यदि कहीं पर 1 वर्ग मीटर में 3 से 4 इल्लीयां दिखाई दे तो कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिए। जहाँ पर सोयाबीन की फसल घनी होने पर गर्डल बीटल (रिंग कटर) का प्रकोप संभव है। इसकी पहचान पौधे पर 2 रिंग बने हुए दिखाई देगे व फसल लटकी हुई मुर्झाई देगी उसको तोड कर खेत से बाहर फेंक देवे।

अगले 5-7 दिन में वर्षा के आसार-

कृषि विभाग को मौसम विभाग से जानकारी मिली है उसके अनुसार आगामी 5-7 दिनों में जिले में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। किसान यदि कहीं पर सोयाबीन की फसल में तत्काल पानी की आवश्यकता हो तो उपलब्धता अनुसार स्प्रींकलर से सिंचाई कर सकते है यदि कहीं पर कीट व्याधी का प्रकोप दिखे तो दवाईयों का उपयोग क्षेत्रिय कृषि विस्तार अधिकारी / कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन एवं कृषि विभाग उज्जैन पर संपर्क कर सकते है।

घनी फसल में गर्डल बीटल की संभावना अधिक-

कृषि विभाग के अनुसार घनी फसल होने पर सोयाबीन फसल में गर्डल बीटल (रिंग कटर) का प्रकोप होने की अधिक संभावना होती है अतः सोयाबीन के तने पर 02 रिंग दिखाई देने पर ऐसी मुर्झाई। लटकी हुई ग्रसित पतियों को प्रारंभिक अवस्था में तोड कर खेल से बाहर करें।अपने खेत की नियमित निगरानी करें एवं खेत में जाकर कही कही पर पौधों कर हिलाकर सुनिश्चित करें की आपके खेत में कीट / इल्ली का प्रकोप हुआ है या नहीं यदि 1 वर्ग मिटर में 3-4 इल्ली दिखे तो उपरोक्त अनुसार कीटनियंत्रण करें। सोयाबीन की फसल में पक्षीयों के बैठने हेतु T आकार के बर्डप्रचेस लगावें जिसपर पक्षी बैठकर सोयाबीन के हानिकार कीट / इल्ली को खाकर कीट की संख्या कम करेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment