सुनील चौहान मर्डर केस में नया खुलासा:हत्या से पहले दी थी धमकी, आरोपी शुभम नेपाली के पुलिस से लिंक उजागर
इंदौर
इंदौर में एक साल पुरानी हत्या मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। सुनील चौहान हत्याकांड में अब धमकी देने का नया ऑडियो सामने आया है, जिससे पूरे केस की दिशा बदलती दिख रही है। पुलिस ने मृतक के भाई दिनेश चौहान की शिकायत पर आरोपी शुभम नेपाली, उसकी पत्नी पूजा नेपाली समेत चार लोगों पर नया केस दर्ज किया है।
🔴 धमकी की रिकॉर्डिंग बनी सबूत
टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश ने एक ऑडियो पुलिस को सौंपा, जिसमें शुभम नेपाली मृतक सुनील को खुलेआम जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। यह रिकॉर्डिंग हत्या से कुछ दिन पहले की बताई जा रही है।
🔺 आरोपियों पर दर्ज हुआ नया केस
धमकी और हत्या की साजिश के आधार पर शुभम नेपाली, पूजा नेपाली, रेवाराम, और राज गोयल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके पुराने नेटवर्क को खंगाल रही है।
🔘 पहले भी दी थी धमकी, फिर दिखाई बंदूक
दिनेश चौहान ने बताया कि 10 मई को जिला न्यायालय में शुभम, पूजा और राज ने उसे धमकाया और हत्या के राजीनामे का दबाव बनाया।
इसके बाद 26 जुलाई को रेवाराम, शुभम और पूजा ने उस पर पिस्टल तान दी और कहा –
“तेरे भाई की हत्या करवा दी, अब तेरी भी करवा देंगे।”
🕵️♂️ सुनील का संबंध था कुख्यात महेश टोपी से
हत्या का शिकार बना सुनील चौहान इंदौर के कुख्यात बदमाश महेश टोपी का साथी बताया जा रहा है। जानकारों के अनुसार, यह हत्या एक लंबे समय से चल रही गैंगवार का नतीजा थी।
🧩 फरारी के दौरान पुलिस से संपर्क
शुभम नेपाली के मोबाइल की कॉल डिटेल्स में चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। फरारी के दौरान शुभम लगातार द्वारकापुरी थाने और क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारियों से संपर्क में था। इनमें कुछ अधिकारी अब ट्रांसफर हो चुके हैं।
🧾 भूमाफिया प्रेम की संदिग्ध भूमिका
शुभम के साथियों की जमानत के लिए कुख्यात भूमाफिया प्रेम का नाम भी सामने आया है, जो आरोपियों को कानूनी मदद दिलवा रहा था। पुलिस अब प्रेम के कॉल रिकॉर्ड और गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
🚨 पुलिस सवालों के घेरे में
जब इस मामले में द्वारकापुरी टीआई सुशील पटेल से इन पुलिसकर्मियों के नाम और भूमिका को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने सभी बातों से इनकार कर दिया। हालांकि, केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
📌 क्या है अब तक की कार्रवाई?
-
🔹 4 आरोपियों पर नया केस दर्ज
-
🔹 धमकी का ऑडियो रिकॉर्ड सबूत के तौर पर जब्त
-
🔹 गैंगवार और पुरानी दुश्मनी की एंगल से जांच
-
🔹 पुलिसकर्मियों की भूमिका भी शक के घेरे में
-
🔹 भूमाफिया प्रेम के लिंक की जांच शुरू
📣 यह मामला क्यों है अहम?
-
क्योंकि इसमें हत्या से पहले की धमकी का सबूत है
-
क्योंकि इसमें पुलिस और क्राइम ब्रांच के अफसरों के संभावित लिंक सामने आए हैं
-
और क्योंकि हत्या के पीछे गैंगवार के साथ-साथ सिस्टम की मिलीभगत का शक गहराता जा रहा है
