ब्रह्मास्त्र इंदौर
आयकर विभाग ने सोमवार सुबह देशभर के 150 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई उन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रैक्टिशनर्स के दफ्तरों और घरों पर की गई, जिनके आईपी एड्रेस से बड़ी संख्या में फर्जी टैक्स छूट लेकर रिफंड क्लेम करते हुए रिटर्न भरे जा रहे थे। इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित प्रकाश जैन और स्कीम 140 में ग्रैंड एग्जॉटिका में रहने वाले सीए शुभम लड्ढा के घर भी विभाग की टीम पहुंची। रतलाम में कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के बैंक कॉलोनी स्थित घर और सिविक सेंटर स्थित आॅफिस पर छापे मारे गए। वहीं उज्जैन में एजेंट सत्येंद्र टूटेजा और संजय चौधरी के यहां भी कार्रवाई की गई।
सीबीडीटी अध्यक्ष रवि अग्रवाल के निदेर्शों पर फर्जी रिफंड पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। इसे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन सतीश गोयल के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है। इंदौर में एडिशनल डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन राजेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है।
अस्थायी ईमेल बनाए, लेकिन उस पर नोटिस नहीं देखे
जांच में ऐसे कई रैकेट पाए गए हैं, जिसमें आईटीआर तैयार करने वाले लोग और एजेंट फर्जी टैक्स छूट दिलवाकर करदाताओं को गलत तरीके से रिफंड दिलवाते हैं। इस प्रकार के फर्जी रिटर्न भरने वाले सिर्फ इसके लिए ही एक अस्थायी ईमेल आईडी बना देते हैं, जिसे बाद में खोलते भी नहीं थे। इससे जो भी नोटिस आते थे, वे करदाता तक पहुंच ही नहीं पाते थे। विभाग ने बताया कि पिछले 4 महीनों में 40 हजार से ज्यादा करदाताओं ने अपने रिटर्न को संशोधित किया है और 1045 करोड रुपए का टैक्स और झूठे क्लेम को वापस लिया है। इसके बावजूद भी कई लोग रिटर्न में परिवर्तन नहीं कर रहे हैं।
