उज्जैन। पत्नी से विवाद होने पर मासूम पुत्र को जमीन पर दचक कर हत्या का प्रयास करने वाले पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में रहने वाले आजाद पिता ताहिर शाह 25 साल के खिलाफ उसकी पत्नी मुस्कान शाह की शिकायत पर 3 साल के मासूम पुत्र तनवीर को जमीन पर दचक कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसे रविवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दोपहर में कोर्ट पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि घटना के समय आजाद और उसकी पत्नी मुस्कान मासूम बेटे के साथ बड़नगर बाजार गये थे। मुस्कान का मायके जाने की बात पर पति से कहासुनी हो रही थी, बाजार से पैदल उमरिया लौटते समय रास्ते में गांव के लोग दिखाई दिये। तभी आजाद ने पत्नी से घूंघट लेने के लिये कहा और गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, आजाद ने कहा कि अगर घूंघट नहीं लेगी तो तनवीर को जान से मार दूंगा। मुस्कान ने घूंघट लेने से मना कर दिया। आजाद ने मासूम को जान से मारने की नियत से जमीन पर फेंक दिया। थाना प्रभारी के अनुसार मासूम तनवीर को गंभीर चोंट लगी है। जिसका उपचार उज्जैन के निजी अस्पताल में चल रहा है।
