हैदराबाद। आंध्र प्रदेश पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है। घटना 18 जून की है। मामले में गुंटूर जिले के सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस एस सतीश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि गुंटूर दौरे में पूर्व सीएम के काफिले में शामिल एक कार ने 65 साल के व्यक्ति को कुचल दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान चीली सिंघैया के रूप में हुई है। वह रेड्डी की पार्टी का कार्यकर्ता था और अनुसूचित जाति का था। मृतक की पत्नी ने बीएनएस की धारा 106(1) (लापरवाही की वजह से किसी की मौत) के तहत मामला दर्ज कराया है।
आंध्र के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर एफआईआर दर्ज
