उज्जैन। ससुराल गया 3 बच्चों का पिता मछली पकड़ने के लिये नदी में कूद गया। लेकिन वापस बाहर नहीं आया। बच्चों ने पिता के दिखाई नहीं देने पर मामा को बुलाया। एक घंटे की तलाश के बाद डूबे पिता का शव बाहर निकाला गया। गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
चक कमेड में रहने वाला विष्णु केवट नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी के रूप में काम करता था। उसका ससुराल इंगोरिया के पास ग्राम दंगवाड़ा में था। बुधवार को वह अपने तीन बच्चों कुलदीप, अजय और अंकित के साथ ससुराल पहुंचा था, शाम को चम्बल नदी में बच्चों के साथ मछली पकड़ने पहुंच गया। इस दौरान उसने नदी में छलांग लगाई, लेकिन वापस बाहर नहीं आया। पिता के काफी देर तक बाहर नहीं आने पर बच्चों ने मामा राजेश को सूचना दी। जिसका खेत समीप ही था। वह नदी किनारे पहुंचा और ग्रामीणों को बुलाकर जीजा विष्णु की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद विष्णु को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उसे तैरना नहीं आता था। परिजन विष्णु को उज्जैन लेकर आये। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। गुरूवार को अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम कराया।
