उज्जैन। चाय की दुकान खोलकर उसकी आड़ में अवैध शराब बेची जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी तो 6 पेटी बरामद हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि ग्राम पिटलावदिया फंटा पर चाय की दुकान से अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर एएसआई गोवर्धनदास बैरागी, राजेन्द्रसिंह हाड़ा आरक्षक बनेसिंह, संदीप बामनिया, मुकेश नागर, महिला आरक्षक ज्योति हाड़ा के साथ मिलकर दबिश दी गई। दुकानदार कमल पिता शांतिलाल भाभर निवासी पिटलावदिया को हिरासत में लिया गया और दुकान की तलाशी ली गई। वहां से 3 पेटी देशी शराब के साथ 25 क्वार्टर और 3 पेटी बीयर की बरामद हो गई। जिसकी कीमत 26 हजार रूपये से अधिक होना सामने आई। मामले में कमल भाभर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आये है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
राघवी में किराना गुमटी पर दबिश
राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार को ग्राम निपानिया राजू में मां कालिका नाम से पाऊच- किराना गुमटी की आड़ में शराब बेचने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी ने टीम के साथ दबिश दी और राकेश बड़गुर्जर को हिरासत में लिया और गुमटी की तलाशी ली। वहां से देशी शराब के 130 क्वार्टर और 72 केन बीयर मिल गई। 21 हजार 200 रूपये की अवैध शराब मिलने पर राकेश के खिलाफ आबकारी की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में आबकारी के मामले दर्ज है।
