4 साल की बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ,ग्राउंड होटल के पास बेहोशी की हालत मिला वृद्ध

उज्जैन। आगररोड अहमदनगर में रहने वाली 14 साल की बालिका अलफिया पिता इरशाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर मां उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया है। ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बालिका और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही जहरीला पदार्थ खाने का कारण सामने आ पायेगा। वैसे डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर होने बताई, फिर भी 24 घंटे  निगरानी में रखने की बात कहीं है।
ग्राउंड होटल के पास फ्रीगंज ब्रिज से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़े वृद्ध की सूचना लोगों ने 108 एम्बुलेंस को दी। एम्बलुेंस मौके पर पहुंची और वृद्ध को चरक अस्पताल लाया गया। जिसे डीवीडी वार्ड में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि वृद्ध का नाम-पता सामने नहीं आ पाया है। उसके पास पहचान का कोई दस्तावेज भी नहीं था। डॉक्टरों के अनुसार होश आने पर वृद्ध के संबंध में जानकारी सामने आ पायेगी। फिलहाल मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment