दैनिक अवंतिका उज्जैन।
प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में एक दिन के अंदर डेढ़ हजार से अधिक संख्या में भातपूजा व अन्य पूजा कराई गई। समिति को लाखों रुपए की आय भी हुई है। इससे पूजा व आय का अब तक रिकॉर्ड टूट गया है।
मंगलनाथ मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि ज्येष्ठ मास में अधिक संख्या में श्रद्धालु मंगलनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। देशभर के यजमानों ने मंगलवार को यहां आकर पंडितों से पूजा संपन्न कराई। सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक पूजन का क्रम निरंतर जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भात पूजा सहित अन्य पूजन कराए जिसकी समिति ने 1830 शासकीय रसीद बनाई। समिति को इससे 3 लाख 84 हजार 850 रुपए रुपए की आय हुई है।
