उज्जैन के नेताओं को किया जाएगा एडजस्ट, स्थानीय संगठन से मांगे गए है नाम
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
बीजेपी की मौजूदा मोहन यादव सरकार भले ही निगम मंडलों या प्राधिकरणों में अपने नेताओं की राजनीतिक नियुक्तियां नहीं कर सकी हो लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कॉलेजों की जनभागीदारी समितियों के साथ ही अन्य समितियों में नियुक्तियां जरूर होने जा रही है।
पूरे प्रदेश केसाथ ही इन समितियों में उज्जैन जिले के बीजेपी नेताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा। बताया गया है कि सरकार ने स्थानीय बीजेपी संगठन से समितियों में नियुक्ति करने के लिए नेताओं के नाम भी मांगे है। गौरतलब है कि बीते लंबे समय से निगम मंडलों में नियुक्तियां होने का मामला अटका हुआ है लेकिन अब अन्य समितियों में राजनीतिक नियुक्तियां होने का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है।
कॉलेजों में जनभागीदारी समिति, नगरीय निकायों में एल्डरमैन, जेलों में अशासकीय कमेटी, जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य समितियां, शासकीय अधिवक्ता, जन अभियान परिषद और नोटरी के साथ शहर में बनने वाली विकास समितियों में अपने नेताओं को पदस्थ किया जाएगा। भाजपा में सक्रिय व पूर्णकालिक कार्यकतार्ओं को इन कमेटियों में जगह देने में प्राथमिकता मिलेगी। अलग-अलग क्षेत्रों के जो युवा या विशेषज्ञ हैं और पार्टी से जुड़े नहीं हैं, उन्हें भी मौका मिलेगा। पार्टी का मत है कि इससे नए लोग जुड़ेंगे, विचारधारा समझेंगे। समझा जा रहा है कि सरकार द्वारा अब एल्डरमैन की नियुक्ति के साथ ही राजनीतिक नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले एल्डरमैन की नियुक्ति की जाएगी। उसके बाद निगम-मंडल में नियुक्ति का दौर शुरू किया जाएगा।
भाजपा के नेता पिछले काफी समय से निगम-मंडल में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा एल्डरमैन की संख्या में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है।
