चिंतामण-पंवासा से बदमाशों ने चुराई बाइक,रामघाट पर मिली सागर से अपहृत हुई बालिका

उज्जैन। गंगा दशहरा पर्व के साथ क्षिप्रा परिक्रमा यात्रा की पूर्व संध्या बुधवार देर शाम महाकाल सीएसपी राहुल देशमुख, थाना प्रभारी गगन बादल टीम के साथ रामघाट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान घाट पर एक लड़का-लड़की बैठे दिखाई दिये। दोनों पर संदेह होते ही प्रधान आरक्षक मनीष यादव ने उनसे पूछताछ की। दोनों पुलिस को देख घबराने लगे और बरगलाने का प्रयास करने लगे। दोनों से सख्त पूछताछ शुरू की गई और माता-पिता के मोबाइल नम्बर मांगे। युवती के परिजनों से संपर्क करने पर सामने आया कि डेढ़ माह से लापता है। सागर के मालथोन थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। महाकाल थाना पुलिस ने मालथोन पुलिस से संपर्क कर दर्ज शिकायत की प्रति प्राप्त की। जिसमें युवती नाबालिग होना पाई गई। मालथोन पुलिस को युवक के साथ रामघाट उज्जैन में मिलने की सूचना दी गई। गुरूवार को सागर के मालथोन थाना पुलिस बालिका के परिजनों के साथ उज्जैन पहुंची और महाकाल थाना पुलिस से संपर्क कर बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिये अपने साथ लेकर रवाना हो गई। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि अपहृत बालिका के संबंध में जानकारी जुटाने और संबंधित थाना पुलिस के साथ परिजनों से संपर्क करने में एएसआई चंद्रभानसिंह, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, सुनील पाटीदार, सैनिक विशाल यादव का सराहनीय सहयोग रह
। दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। बदमाश रात में घरों से बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले जा रहे है। 3-4 जून की रात बदमाशों ने पंवासा थाना क्षेत्र के मणिनगर कालोनी में रहने वाले धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम सरगरा की बाइक क्रमांक एमपी 41 झेडएच 7915 घर के बाहर से चोरी कर ली। बदमाशों ने चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र की मणि विहार कालोनी दिनदहाड़े नीरज पिता केदारशर्मा की बाइक क्रमांक एमपी 13 झेडए 8685 चोरी कर ली। बदमाशों ने नरवर थाना क्षेत्र के विक्रम उद्योगपुरी ब्रांड कांस्ेप्ट कंपनी के बाहर से भी विशाल पिता जगदीश मंडोर निवासी ग्राम बोलासा की बाइक क्रमांक एमपी 13 झेडक्यू 6637 चोरी को अंजाम दिया। शहर में प्रतिदिन बदमाशों द्वारा 2 से 3 बाइक चोरी की जा रही है। लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment