महाकाल मंदिर में 11 जुलाई से शुरू होगा श्रावण महोत्सव – देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति, प्रबंध समिति जुटे भव्य आयोजन की तैयारियों में – इस बार लगभग 18 प्रस्तुति होना है, कलाकारों के नाम लगभग तय कर लिए गए है 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में इस बार 11 जुलाई से श्रावण महोत्सव शुरू हो जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति ने महोत्सव के दौरान प्रस्तुति के लिए कलाकारों से आवेदन बुलवाए थे। 250 से अधिक संख्या में समिति के पास आवेदन पहुंचे है। इनमें से अधिकांश प्रस्तुति के लिए कलाकारों का चयन कर लिया गया है। लगभग 18 प्रस्तुतियों होना है।

चयन समिति की इसके लिए बैठकें हो चुकी है जिसमें चर्चा के बाद कलाकारों के नामों का अंतिम चयन कर लिया गया है। इस बार श्रावण और भादो में कुल छह सोमवार हैं। प्रत्येक सोमवार के आसपास यह प्रस्तुतियां होंगी। एक दिन में तीन प्रस्तुति के लिए कलाकार चयनित किए गए है। हर साल श्रावण व भादो मास में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति श्रावण महोत्सव का आयोजन करती है। जिसमें देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकारों को प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है। वहीं स्थानीय कलाकारों को भी इसमें प्रस्तुति का मौका दिया जाता है। इस बार समिति ने 27 मार्च से 15 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें गायन, वादन और नृत्य की शास्त्रीय विधाओं के लिए देश भर से 250 कलाकारों के आवेदनों में से इस बार की प्रस्तुति के लिए कलाकारों का चयन समिति ने कर लिया है। शीघ्र ही कलाकारों के नामों की घोषणा उनकी प्रस्तुति की तारीखों के साथ समिति द्वारा कर दी जाएगी।

000

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment